Monday, August 1, 2011

सबब

बड़ी शिद्दत से मैं तेरी राह तकता रहा,
रुत बदलती रही मैं ठहरा रहा,
कहती रहीं हवाएं वो न आएगा अब,
मैं फिर भी तेरे न आने का सबब खोजता रहा,
मसरूफियत तेरी अपने कामों में बढ़ गयी है शायद....

No comments: